अपराध व विधि व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता :- सुशांत कुमार सरोज
एसपी ने संभाला बगहा पुलिस जिला का कार्यभार
BAGAHA News11tv
पुलिस जिला के नए एसपी के रूप में सुशांत कुमार सरोज ने अपना योगदान सोमवार के दिन किया। इस दौरान बगहा कार्यालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक को एसडीपीओ समेत उनके अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों ने बुके व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। एसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की विधि व्यवस्था व आम आदमी को पुलिस के प्रति विश्वास बढाने को अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने टीम भावना के तहत कार्य करने की बात कही। वे डीएसपी से लेकर थानेदार तक थानेदार से लेकर चौकीदार तक सबको साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग का प्रयास करेंगे। साथ ही आम आदमी से भी पुलिस का व्यवहार मधुर रहे इसके लिए कार्य किए जायेंगें। जनता बेधड़क अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस के पास पहुंचे तथा पुलिस उनका समाधान कर अपना विश्वास बनाए रखें। उन्होंने बताया की आम आदमी तक पुलिस का विश्वास बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
मालूम हो कि 2012 बैच के आईपीएस सुशांत कुमार सरोज 1999 में बीपीएससी के तहत बिहार पुलिस सर्विस के लिए चयनित हुए थे। उसके बाद उन्होंने कई जिलों में एसडीपीओ के तौर अपनी अपनी सेवा दी जिसमें 2009-10 में बेतिया के डीएसपी, 2010 -12 में मोतिहारी के डीएसपी के रुप में कार्यरत रहे। उनका प्रमोशन हुआ और 2012 में वे आईपीएस बन गये। एसके सरोज भागलपुर में 22 फरवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित रहे। वहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण और गंभीर कांडों का उद्भेदन किया। इसके बाद नवगछिया एसपी के रूप में वे अपनी सेवा दे रहे थे। जहां से उनका तबादला बगहा हुआ है।