सनशाइन कान्वेंट स्कूल के सातवां वार्षिक समारोह संपन्न।
सनशाइन कान्वेंट स्कूल के सातवां वार्षिक समारोह संपन्न।
◆ बच्चों का प्रतिभा को देखकर पार्षद राठौर ने स्कूल के स्तर को शिरकत करते हुए काफी बेहतर बताया।
◆ हमारी कोशिश यही रहती है कि हम एक बेहतर शिक्षा अपने बच्चों को दें: प्रधानाध्यापक
◆ यह उच्च क्वालिटी के शिक्षा के लिए जाना जाता है स्कूल: अभिमन्यु मिश्र, चेयरमैन
ब्यूरो रिपोर्ट- रौशन कुमार, दिल्ली
-------------------------------------------
DELHI / News11tv
खबर दिल्ली के मुकुंदपुर से है जहां रविवार को मुकुंदपुर के कपिल बिहार स्थित सनशाइन कान्वेंट स्कूल में सातवां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया वही कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अभिमन्यु मिश्र के अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन कर किया गया।
वहीं इसकी शुरुआत करते हुए छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया इसके साथ ही आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प माला शाल एवं गमला (पौधा) देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया आए हुए अतिथियों में स्थानीय निगम पार्षद भी शामिल रहे वही कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए निगम पार्षद ने सनशाइन कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों को साराहा कहा कि इतनी महंगाई के दौर में बहुत कम खर्चों मे उच्च शिक्षा देना है।
बहुत ऐसे स्कूल वाले नहीं कर पाते हैं उससे अगर आपकी तुलना की जाए अति उत्तम स्थान है वही उधर स्कूल के चेयरमैन अभिमन्यु मिश्र ने बताया कि हम लोगों ने इस स्कूल को जब स्थापना किया था तो नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक का क्लास का बंदोबस्त किया था वहीं अब इसकी सफलता को देखते हुए इस स्कूल को आठवीं कक्षा तक करने का निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह रहती है कि कम से कम खर्चों में अच्छी सुविधा एवं अच्छी शिक्षा हमारे बच्चों को मिले वही इसको लेकर आए हुए बच्चे के पेरेंट्स भी सराहना किये। वही स्कूल के सातवां वार्षिक समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच काफी हर्ष एवं उल्लास देखा गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रोशन कुमार ने बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान हो स्कूल में किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
जिसको लेकर सारे सामान किताब से लेकर मनोरंजन तक के समान हम स्कूल के अंदर अवेलेबल कर रखे हैं इसके साथ ही बच्चों के लिए मिनरल वाटर एवं बॉयज एंड गर्ल्स वॉशरूम का भी बंदोबस्त है। प्रधानाचार्य ने बताते हुए कहा कि स्कूल के स्थापना के बाद से ही हम एनुअल फंक्शन प्रोग्राम करते हैं जिसमें हमारे यहां उत्कृष्ट छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 150 छात्र एवं छात्राएं पुरस्कृत हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां अव्वल एवं उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षित किया जाता है वही इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकों को भी मोमेंटम देकर पुरस्कृत किया गया है। इसके आगे उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
जैसे पीने के लिए आरो मिनरल वाटर है, वॉशरूम है जिसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है वही खेलने कूदने एवं मनोरंजन के लिए खेल के सामग्रियों का महाप्रबंध है।
उनका कहना है कि इस छोटे से जगह पर मुकुंदपुर के अंदर बच्चों के पढ़ाई से लेकर के खेलने कूदने व मनोरंजन के लिए एक उत्तम प्रावधान हमारे स्कूल के अंदर है वही उनका कहना है कि उनका एक ट्रस्ट भी है जो चाइल्ड हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट है जिसके माध्यम से वह हर महीने मेडिकल टेस्ट का भी उत्तम प्रावधान किया है।
जिसमें बच्चों को होने वाले परेशानियों का सामना किया जाता है वही मौके पर स्कूल के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य समेत स्कूल इंचार्ज- निशा एवं शिक्षकों में मनीषा गुप्ता, रजनी, सिखा, चैना देवी, मोनाली, लक्ष्मी, वर्षा, अंजलि, साक्षी, कोमल सहित हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं व उनके पैरेंट्स मौजूद रहे।