गोवर्धन रेंज द्वारा चंपारण हनी का सौगात

गोवर्धन रेंज द्वारा चंपारण हनी का सौगात
गोवर्धन रेंज द्वारा चंपारण हनी का सौगात

रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट/News11tv 

रामनगर प्रखंड अंतर्गत गोवर्धन रेंज में सन 2024 में पहली बार (हनी) मद्य को निकाला गया है. पिछले वर्ष अपेक्षा इस वर्ष में मद्य का उत्पादन ज्यादा हुआ है VTR गोवर्धना रेंज ऑफिसर सुजीत कुमार ने बताया कि इस साल 40 बॉक्स में से लगभग 53 किलोग्राम मद्य को निकाला गया है, साथ में य़ह भी बताया कि इटालियन प्रजाति की मधुमक्खियां का पोषण पालन किया जा रहा है, इस बार मद्य प्राप्ति में थोड़ा विलंब हो गया किंतु अगली बार से लगभग अब 15 से 16 दिनों में मद्य को प्राप्त कर लिया जाएगा!
मधुमक्खी पालन से अनेकों फायदे भी बताई जा रही हैं! जैसे कि आमतौर पर बाजरो एवं दुकानों पर प्राप्त मद्य में मिलावट की बार-बार शिकायत सामने आता थी  लोगों का यह कहना था, की बाजार से जो मद्य सेवन के लिए लाते हैं वह कुछ दिनों में ही जम  जाते हैं और नेचुरल तरीके से चंपारण रा फॉरेस्ट हनी सामने आया है, जो पूरे तरह से नेचुरल है, जो हमें और हमारे परिवार के स्वास्थ्य बनाए रखने में काफी हद तक लाभदायक होगा, अभी चंपारण रा फॉरेस्ट हनी 500 ग्राम की बोतलों में जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे!