शिकारपुर थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

शिकारपुर थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
शिकारपुर थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

नरकटियागंज/News11tv

शिकारपुर थाना अंतर्गत अपहरण कर हत्या करने वाले दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। शिकारपुर थाना अंतर्गत आशीष कुमार का नरकटियागंज स्थित रेलवे हाई स्कूल पाण्डेय टोला से अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर शिकारपुर थाना कांड सं0-91/24 दिनांक-06.02.2024 धारा-363 भा0द0वि0 एवं परिवर्तित धारा-364/302/34 भा0द0वि0 के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दिनांक-07.02.2024 को अपहृत आशीष कुमार का शव मनुआपुल ओ0पी0 क्षेत्र अंतर्गत बरामद हुआ तथा 
शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के द्वारा  कांड का अग्रतर अनुसंधान में तकनीकी विश्लेषण तथा सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों पहचान कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति:-
1.पृथ्वी कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष, पिता-शेषनाथ राउत, सा0-सतवरिया वार्ड न0-10, थाना- शिकारपुर, जिला-प0 चम्पारण, बेतिया। 
2.अभय कुमार उम्र 28 वर्ष, पिता-ललन प्रसाद, सा0-लपटही कुर्मी टोला वार्ड न0-14, थाना-मनुआपुल ओ0पी0, जिला पश्चिम चंपारण बेतिया।
बरामदगी:-
1 एच0एफ0 डिल्कस मोटरसाईकिल-01 (एक) 
छापामारी दलः- 
1. पु०नि० सह-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शिकारपुर थाना, 
2. पु०नि०, अभिनन्दन कुमार तकनीकी शाखा, बेतिया,
3. पु०अ0नि० श्यामकिशोर पंडित शिकारपुर थाना,
4. पु०अ०नि० भीम सिंह शिकारपुर थाना,
5. सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही बबलू कुमार तकनीकी शाखा,