ठंड में पर्यटकों की पहली पसंद बनी बीटीआर,नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेने पहुंच रहे लोग

ठंड में पर्यटकों की पहली पसंद बनी बीटीआर,नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेने पहुंच रहे लोग
ठंड में पर्यटकों की पहली पसंद बनी बीटीआर,नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेने पहुंच रहे लोग

फ्रांस से विदेशी पर्यटक आये जूलियन मौलिन वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में सफारी भ्रमण किया

-----सफारी भ्रमण में चीतल,सांभर,मोर देख, विदेशी पर्यटक जूलियन मौलीन हुए काफी गदगद । 
--------जंगल कैंप ,भोजन गृह और वन विभाग द्वारा उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की खूब प्रशंसा की।

बगहा/News11tv/

बिहार का काश्मीर कहे वाल्मिकीनगर इन दिनों फिर एक बार पर्यटकों से गुलज़ार है । जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे वैसे बीटीआर में पर्यटकों की आने की संख्या बढ़ रही है।  इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक वाल्मीकि नगर में पहुंच रहे हैं। पहले जहां छुट्टी के दिन वाल्मीकि नगर में होटलों में जगह नहीं मिलते थे। लोगों को पहले प्लानिंग करके चलनी पड़ती थी, अब यही स्थिति रोजाना हो गई है। आने वाले पर्यटक जंगल सफारी के साथ-सथ वोटिंग समेत दर्शनीय स्थल का आनंद ले रहे हैं। बता दें कि  दो दिनों से वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में भ्रमण के उद्देश्य से फ्रांस से आए विदेशी पर्यटक जूलियन मौलीन उम्र लगभग 38 वर्ष को वीटीआर प्रशासन द्वारा शनिवार की सुबह जंगल सफारी के भ्रमण में चीतल,सांभर,मोर को दिखाया गया। भ्रमण में चीतल,सांभर,मोर को देखने पर विदेशी पर्यटक जूलियन मौलीन काफी गदगद हुए । साथ ही साथ वीटीआर के गर्भ में प्राचीन काल से बने महाकालेश्वर मंदिर,जटाशंकर मंदिर, वाल्मीकि आश्रम,नर देवी मंदिर एवं हाथी शेड को देखकर बहुत संतुष्ट होते दिखें।वो वीटीआर के जंगल भ्रमण से बहुत खुश नजर आए। उन्होंने जंगल कैंप ,भोजन गृह और वन विभाग द्वारा उपलब्ध आवासीय सुविधाओं की खूब प्रशंसा की। जंगल सफारी भ्रमण में जंगली जानवरों को काफी नजदीक से देख कर बहुत ही उत्साहित नजर  आये।