अनुमंडलीय मैदान में होगा पैरा रविवार को  एथलेटिक्स का आयोजन

अनुमंडलीय मैदान में होगा पैरा रविवार को  एथलेटिक्स का आयोजन
अनुमंडलीय मैदान में होगा पैरा रविवार को  एथलेटिक्स का आयोजन
बगहा/ News11tv/ 
बगहा अनुमंडलीय मैदान में रविवार को दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन पश्चिमी चंपारण पीडब्ल्यूडी संघ तथा जिला पैरा खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा. जिसमें दौड़ से लेकर गोला फेक, चक्का फेंक, भाला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्राई साइकिल रेस, बैसाखी दौड, ट्रिपल जंप, व्हील चेयर रेस आदि खेलों का आयोजन होना है.पश्चिमी चंपारण जिला खेल कोऑर्डिनेटर रुदल कुमार ने बताया कि खेल के प्रति समर्पित दिव्यांग जो अपनी प्रतिभा के बल पर आगे जाकर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करना चाहते हैं, उन दिव्यांगों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह रविवार के दिन अनुमंडलीय मैदान में आकर अपने उत्कृष्ट प्रतिभा को दिखाएं। इस दौरान करीब एक दर्जन खेलों का आयोजन होना है दिव्यांग अपनी क्षमता व प्रतिभा के अनुसार खेलों का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं. इच्छुक दिव्यांग साथी जो प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह संपर्क सूत्र नंबर 8002867909 पर
 संपर्क कर सकते हैं.