एसपी सुंशात कुमार सरोज ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का संभाला कमान।

एसपी सुंशात कुमार सरोज ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का संभाला कमान।
एसपी सुंशात कुमार सरोज ने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का संभाला कमान।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के वाल्मीकि की तापों भूमि वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से प्रगति यात्रा के शुरुआत की संभावित 23 दिसंबर होने को ले कर पुलिस चाक चौबंद हो गई है। घोटवा टोला में सीएम की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस जिला बगहा के आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने संभाल लिया है।क्षेत्र में विधि व्यवस्था की मद्देनजर एस पी ने थानाध्यक्ष एवं बगहा पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने संबंधित  थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को क्षेत्र में लगातार ग़श्ती करने एवं पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया।तथा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जांच करने का निर्देश भी दिया।वहीं घोटवा टोला स्थित बन रहे हैली पैड के निरीक्षण के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस बाबत  जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सरोज ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाहे रहेगी।लगभग 500 पुलिस वर्दी में तैनात की जाएगी।वहीं लगभग 125 पुलिस पदाधिकारी सादे लिवास में अपनी भूमिका निभाएंगे।जिसमें 9 डीएसपी सभी पुलिस जवानों की मॉनिटरिंग करेंगे।साथ ही एस टी एफ की एक प्लाटून लगातार क्षेत्र में मेटल डिटेक्टर से सघन जांच करते हुए पेट्रोलिंग करते रहेंगे।इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र,वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,विशेष सखा के निरीक्षक रौशन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे।