तेंदुए ने बकरी के बनाया अपना शिकार l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की लगातार चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो चला है।ये वन्य जीव आए दिन कही न कही अपनी मौजूदगी दर्शाते रहते हैं।इसी क्रम में मंगलवार की शाम वाल्मीकि नगर वन्य क्षेत्र से निकल कर एक तेंदुआ ई टाइप गंड़क कॉलोनी निवासी सत्यनारायण पटेल के एक बकरी जो घर के निकट चर रही थी।को अपना शिकार बना लिया।इस बाबत पशु मालिक ने बताया कि शाम के समय कुछ बकरियां घर के निकट चर रही थी।तभी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुन हमलोग बाहर निकल कर देखा की एक तेंदुआ मेरी बकरी पर हमला कर दिया है।हो-हल्ला करने के बाद तेंदुआ बकरी को छोड़ जंगल की ओर भाग खडा़ हुआ।तब तक बकरी मर चुकी थी।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि घटना स्थल पर वनकर्मियों को भेजा गया है।साक्ष्य के साथ आवेदन देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र एक दुसरे से सटे और खुले होने के कारण वन्य जीव रिहायशी क्षेत्रों की ओर चले आते हैं।लोग सजग और सतर्क रहे।