-- भालू की रिहायशी क्षेत्रों में लगातार चहलकदमी से लोगों में भय का माहौल व्याप्त।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीण इन दिनों भय के माहौल में जीने को मजबूर है।कारण है वन्य जीवों की चहलकदमी।यह वन्य जीव आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में दिन हो या रात चहलकदमी करते नजर आते हैं।इसी क्रम में इन दिनों एक भालू वाल्मीकिनगर क्षेत्र के एन.जी.वाई हाई स्कूल परिसर,बैंक रोड,जटाशंकर चेक नाका,मनोविनोद स्थल, ई टाइप गंड़क कॉलोनी सहित तीन नम्बर पहाड़ ऊपरी शिविर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से लगातार चहलकदमी कर रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो उक्त भालू जल संसाधन विभाग के रिक्त पड़े ट्रेजरी ऑफिस में अपना ठिकाना बनाया है। भालू का अब तक किसी पर हमला करने की सुचना नहीं है।यहां तक कि लोग खड़ा हो कर भालू का फोटो भी बनाते नजर आते है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नग वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि उक्त भालू वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया है।।लोगों से अपील है कि लोग सजग और सतर्क रहे।