--- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जिला समन्वयक समिति की हुई बैठक l
--- पूर्व सिविल सर्जन को बुक्के देकर किया गया सम्मान्नित।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पत्रांक एसएच एसबी/जीए/281/2010/पी II/1046 दिनांक 10 जून के आदेश के आलोक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मानने का निर्देश दिया गया है।जिसकी शुरुआत वाल्मीकिनगर स्थित एपीएचसी में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया।जिसका आयोजक हर्नाटांड पीएचसी के प्रभारी चिकत्सा प्रभारी डॉ राजेश सिंह नीरज कर रहे थे।इस आयोजन में जिला भर के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी और कर्मी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे को फूल माला और बुक्के देकर सम्मानित कर किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन कर परिवार नियोजन पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही आगामी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। महिला और पुरुष को जागरूक करते हुए परिवार नियोजन कराने के लिए प्रेरित करना है।ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन हो सके।जिससे जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके।जिला के सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है,कि इस जनसंख्या दिवस पर प्रत्येक योग्य दांपत्य तक पहुंच कर बिहार के जनसंख्या स्थिरीकरण के सपनों को साकार करने का संकल्प लें। इसी क्रम में संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रेषित डी ओ नंबर एन 11026/1/ 2017 एफ पी ll दिनांक 19 मई 24 के माध्यम से दिनांक 27 जून 24 से दंपती संपर्क पखवाड़ा एवं दिनांक 11 जुलाई 2024 से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम आजादी के अमृत महोत्सव में (हम ले ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प), दिया गया है। उक्त के आलोक में 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सुविधा की जानकारी आमजन तक पहुंचाना। तथा योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है। इसके लिए बेहतर प्रबंधन एवं अन्य विभागों से समन्वय हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंध विभाग के पदाधिकारी, सलाहकार के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया जाए। ताकि समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर पश्चिमी चंपारण के पूर्व सीएस श्रीकांत दुबे, एसीएमओ डॉक्टर रमेश चंद्रा, एनसीडीओ डॉक्टर मुर्तुजा,डॉक्टर सीमा गिरी,डॉक्टर विकास कुमार, डीएसपी अमित अचल, डी.ए.एम रणवीर कुमार, डी एम एन ई ओ विनय सिंह, आईडी एसपी डॉक्टर आर एस मुन्ना, डीसीएम राजेश कुमार, बीएचएम कुमार विशाल, बीसीएम अनिल कुमार, एफपीसीडीएस डॉक्टर के बी एन सिंह, पीएचसी हर्नाटांड प्रभारी राजेश सिंह नीरज सहित सभी पीएचसी, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएएम मौजूद रहे।