-VTR के जंगल से नेपाली हाथी लौटे अपना वतन, पर्यटकों के लिए जंगल सफारी चालू।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जटाशंकर वन क्षेत्र में नेपाल के राष्ट्रिय चितवन निकुंज से भटक कर आए नेपाली जंगली हाथी के फुटप्रिंट वापस अपने वतन नेपाल की ओर लौटने की पदचिन्ह की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों ने राहत की सांस ली है।वही जंगल सफारी को फिर से चालू कर दिया गया है।बताते चले की बीते मंगलवार की रात में नेपाली जंगली हाथी की चहलकदमी वीटीआर के जटाशंकर वन क्षेत्र में हुआ था।जिसे देखते हुए एहतियातन सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल सफारी को बुधवार को बंद कर दिया गया था।कारण है कि जंगली हाथी सरारति होते हैं। और वे काफी उत्पात मचाते रहते हैं।हाथी द्वारा जंगल सफारी गाड़ी या पर्यटक को कोई नुकसान न पहुंचाया जा सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाथी के वापसी तक जंगल सफारी पर रोक लगा दी गई थी। विदित हो कि वीटीआर का हवा पानी और खाने के लिए ग्रास लैंड़ पर्याप्त मात्रा में भोजन वीटीआर में भरपुर रूप मे उपलब्ध हैं। वीटीआर और नेपाल वन क्षेत्र का खुली सीमा को देखते हुए नेपाली जंगली हाथी लगातार आवागवन करते रहते हैं।कुल मिलाकर वीटीआर का जंगल पड़ोसी देश नेपाल के जंगली हाथियों को खूब भाता है।इस बाबत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि नेपाल क्षेत्र से आए जंगली हाथी पर लगातार नजर रखी जा रही थी।हाथी नेपाल की ओर वापसी कर चुका है।इधर हाथी के वापस होते ही जंगल सफारी सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।