एसएसबी ने मानव शृंखला बना स्वच्छता के लिए किया लोगों को जागरूक।

एसएसबी ने मानव शृंखला बना स्वच्छता के लिए किया लोगों को जागरूक।
एसएसबी ने मानव शृंखला बना स्वच्छता के लिए किया लोगों को जागरूक।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
             
चल रहे पूरे भारत में स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत रविवार को वाल्मीकिनगर स्थित एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के द्वारा मानव श्रृंखला बना कर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 21 वीं वाहीनी गंड़क बराज के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत रविवार को गंडक बराज से तीन आरडी चौक तक एक लंबी मानव श्रृंखला बना कर लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई करने के लिए जागरूक किया गया।ताकि साफ-सफाई के माध्यम से स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके।इस मानव श्रृंखला में लगभग 300 लोगों ने हिस्सा लिया।साथ ही सभी लोगों ने हर व्यक्ति को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का प्रण लिया।इस मानव श्रृंखला में इंस्पेक्टर  प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार,गिरिवर सिंह,सीता राम,मुख्य आरक्षी एल टंडन,अमित कुमार,आरक्षी अमित,जितेंद्र सहित अन्य जवान और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।