झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना गन्ना और धान की फसल को हुआ फायदा ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
शनिवार की देर रात्रि से मौसम का मिजाज अचानक बदला और बूंदाबांदी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। रविवार समाचार प्रेषण तक आसमान में बादल छाए रहें। और बूंदाबांदी बनी रही।लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं गन्ना और धान की फसल को फायदा होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। कारण की बारिश नहीं होने से और भीषण गर्मी के कारण धान की फसल प्रभावित हो रही थी अब बारिश के बाद धान की खेतों में पानी का जमाव हुआ है जिसे धान की फसल के लिए अच्छा माना जाता है किसान धान में युरिया के छिड़काव की तैयारी में जुट गए है ।अब तक बाल्मीकि नगर क्षेत्र में 54.4 एम एम बारिश दर्ज की गई है।