बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजन पर विधुवत रूप से चर्चा, पूजा समिति का हुआ गठन
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिर्पोर्ट l
कलवार समाज के कुलदेवता भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन के पूजनोत्सव को लेकर रविवार को कलवार समाज संघ वाल्मीकि नगर द्वारा एक बैठक स्थानीय वाल्मीकि नगर स्थित एवरग्रीन होटल के सभागार में रविवार की शाम को आयोजित की गई।जिसमें 16 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय पूजनोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि नव निर्वाचित कमेटी के देखरेख में ही सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमें डॉ लक्ष्मण प्रसाद को अध्यक्ष, सचिव,संतोष कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष, योगेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश गुप्ता उप सचिव,धनंजय गुप्ता मुख्य प्रवक्ता,सुमन कुमार संगठन मंत्री, अरविंद कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, महेश कुमार गुप्ता उप प्रवक्ता, गोविंद कुमार संयुक्त सचिव, अमित कुमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। कलवार समाज संघ के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण प्रसाद और कोषाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एक दिवसीय समारोह में बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा पूजन तथा महाप्रसाद के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में थाना क्षेत्र के भडियारी, चरघरिया , टंकी बाजार, हवाई अड्डा, गोल चौक आदि जगहों से आए कलवार समाज के लोगों की उपस्थिति देखी गई।इस मौके पर आपसी सामंजस्य स्थापित कर आयोजन को यादगार बनाने की बात पर बल दिया गया। इस मौके पर संतोष कुमार, चंद्र मोहन कुमार,अजय कुमार ,राजु गुप्ता, श्री कांत जायसवाल,धीरज कुमार, सिद्धार्थ,रिशु गुप्ता, राकेश कुमार, धनंजय कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप जायसवाल,रवि प्रकाश गुप्ता सहित कलवार समाज से जुड़े लोग मौजूद थे।