जिलाधिकारी ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण।
News11tv
बेतिया। जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने आज डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) का औचक निरीक्षण किया इस क्रम में डीआरसीसी अवस्थित विभिन्न काउंटरों एवं अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्य को लेकर डीआरसीसी में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से बातचीत की गयी तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया जिलाधिकारी ने जिला योजना पदाधिकारी, प्रबंधक, डीआरसीसी को निदेश दिया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ लेने वाले लाभुकों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाय तथा समुचित मार्गदर्शन दिलाना सुनिश्चित किया जाय जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय ताकि आवेदकों को योजनाओं का ससमय लाभ मिल सके। उन्होंने निदेश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन हर हाल में अविलंब कराना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह,अपर समाहर्ता, विभागीय जांच,कुमार रविन्द्र,अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर,विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।