बिहार में शराब तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का शातिर यूपी में धराया ।

बिहार में शराब तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का शातिर यूपी में धराया ।
बिहार में शराब तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का शातिर यूपी में धराया ।

News11tv 

: यूपी के पडरौना कोतवाली पुलिस ने चार शराब तस्करों को पकड़कर बिहार की ओर जा रहे शराब की खेप बरामद कर ली है।पूछताछ के दौरान बिहार के दो तस्करों ने यूपी के दो शराब कारोबारियों की संलिप्तता को उजागर किया है जो बिहार की ओर शराब की तस्करी को अंजाम देते है।

बता दें यूपी के पडरौना तहसील क्षेत्र स्थित सिधुआ में मुखबिर की सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।मुखबिर की सूचना थी कि नहर के रास्ते होकर शराब तस्कर बिहार की ओर शराब ले जाएंगे।इसी दौरान पडरौना कोतवाली की पुलिस ने सिधुआ चौकी स्थित कटनवार रेगुलेटर के आगे बंगाली पट्टी कट पर एक वाहन को रोकना चाहा तो चालक गाड़ी खड़ा कर भागने लगे पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।पूछताछ में उनकी पहचान बखरी मदरसा, शिकारपुर बेतिया निवासी लालबाबू महतो, बिजननिया थाना स्थित सिरसिया, चनपटिया निवासी राजन यादव के रुप में हुई।दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे कुशीनगर के खड्डा निवासी विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू और उसके संबंधी सुमित अग्रवाल के पडरौना स्थित घर से शराब ले जाकर बिहार में बेचते है।बिहार में शराब बंदी होने के कारण उन्हें अधिक लाभ मिल जाता है।विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है उसके विरुद्ध कुशीनगर के खड्डा, हनुमानगंज और पडरौना कोतवाली में आबकारी व उत्पाद अधिनियम समेत अनेक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।यह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य , सपा का लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष और वर्तमान में खड्डा केन यूनियन का उपाध्यक्ष है।लोगों में चर्चा है कि वह अपने राजनीतिक रसूख के दम पर शराब तस्करी करता है।वह मनरेगा घोटाले में छह माह तक जेल में भी रह चुका है।उसके पर अभी भी सीबीआई और ईडी का जांच चल रहा है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश हुआ है जिसमें 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन (कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये) के साथ 3 शराब तस्करों की गिरफ्तारी हुई।