- विश्व बाघ दिवस पर वन विभाग ने निकाली प्रभात रैली l
बाघ को बचाने को लेकर किया गया लोगों को जागरूक*।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि व्याघ्र परियोनजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र में विश्व बाघ दिवस के अवसर पर रविवार को प्रभात रैली निकाल बाघों के संरक्षण को ले लोगों को जागरूक किया गया।इस प्रभात फेरी में सेंट जेवियर्स स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया।इस प्रभात रैली को गोनौली में आईएफएस प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फिडल कुमार व वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वनपाल नवीन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया।प्रभात रैली में बच्चों द्वारा *बाघ की रक्षा कौन करेगा,हम करेंगे हम करेंगे,पेड़ बचाव बाघ बचाव,आवाज उठाव बाघ आईओबचाव,बाघ है तो हम है*। आदि का तख्तियों पर लिखे स्लोगन के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएफओ श्री कुमार ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को बाघ दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकल कर लोगों जागरूक किया गया।साथ ही बताया कि लोगो को यह भी समझाया गया है,कि बाघ का हमारे जीवन में कितना महत्व है।हमारे जीवन को बचाने में बाघ कितना बड़ा भूमिका निभाता है।सहित कई जानकारियां दी गई।इस मौके पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान,वनपाल सोनू कुमार,आशीष कुमार,अभिषेक कुमार,वन रक्षी शशि रंजन कुमार,राकेश कुमार,सुनील कुमार,रंजन कुमार सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे।