बोर्ड फॉर्म भरने में गड़बड़ी मामले में नैनाहा के एचएम निलंबित

बोर्ड फॉर्म भरने में गड़बड़ी मामले में नैनाहा के एचएम निलंबित
बोर्ड फॉर्म भरने में गड़बड़ी मामले में नैनाहा के एचएम निलंबित

40 बच्चों का बोर्ड फार्म समय से नही भरने के कारण परीक्षा से हो गए थे वंचित डीएम व अन्य अधिकारियों को छात्रों ने दिया था आवेदन

बगहा से अमित कुमार की रिपोर्ट/News11tv 

बगहा।

स्थानीय प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय नैनहा के एचएम विनोद बैठा को शनिवार को प्रखंड नियोजन समिति ने बैठक कर निलंबित कर दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रमुख अनिता देवी ने बताया की उनकी अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड नियोजन समिति की बैठक हुई। इसमें प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान नैनहा विद्यालय के 40 छात्र छात्राओं ने उनके बोर्ड फार्म एचएम द्वारा समय से नही भरने के कारण उनको प्रवेश पत्र नही मिलने का परीक्षा से वंचित होने की समस्या से उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया गया था। इसके आलोक में डीईओ ने एचएम को निलंबित करने की अनुसंशा करते हुए प्रखंड नियोजन समिति को निलंबित करने वह निर्देश दिया था। इसके आलोक में नियोजन एचएम को निलंबित करतेवही अन्य बिंदुओं के चर्चा के दौरान पाया गया की प्रखंड में बहुत से विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को एचएम का प्रभार मिला हुआ है। इस पर निर्णय लिया गया की एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षक अपना प्रभार स्नातक ग्रेड के प्रशिक्षित शिक्षक को देते हुए इसकी रिपोर्ट बीआरसी में दे। वही विकास मद की राशि वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 व 2023-24 में खर्च हुए राशि का साक्ष्य समेत रिपोर्ट भी एक सप्ताह के अंदर बीआरसी को जमा करे।वही प्रखंड में जितने प्रतिनियोजित शिक्षक है वे एक सप्ताह के अंदर अपने मूल विद्यालय में योगदान देते हुए इसकी सूचना हीआरसी में दे। बैठक में समिति सचिव बीडीओ कुमकुम कुमार, सदस्य बीईओ उमेश कुमार, नरजशर्मा उपस्थित रहे।