एसडीएम ने मिश्रौली स्टार्टअप जोन सहित विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण

एसडीएम ने मिश्रौली स्टार्टअप जोन सहित विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण
एसडीएम ने मिश्रौली स्टार्टअप जोन सहित विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण
जिला से आए अधिकारियों की टीम सहित रामनगर एसडीपीओ, बगहा बीडीओ व सीओ रहे मौजूद.
हरनाटांड़ के मिश्रौली में शीघ्र शुरू होगा पश्‍च‍िम चंपारण का दूसरा स्टार्टअप जोन
बगहा/News11tv/:-
प्रखंड बगहा दो अंतर्गत जरार पंचायत के मिश्रौली स्थित दुसरा स्टार्टअप जोन का जिला से आए अधिकारियों के साथ बुधवार को बगहा अनुमंडल अधिकारी अनुपमा सिंह ने पांच एकड़ भूमि स्टार्टअप जोन विकसित किया जाना व निर्माण स्थल का भौगोलिक व जमीनी निरीक्षण किया. जिला से आए अधिकारियों तथा एसडीएम के साथ रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम, बगहा दो प्रखंड विकास पदाधिकारी जयराम चौरसिया, बगहा दो अंचल अधिकारी दीपक कुमार लौकरीया थाना अध्यक्ष अभय कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे.
बगहा अनुमंडल अधिकारी अनुपमा सिंह ने बताया कि जिला से अधिकारियों की टीम आई हुई थी. जिनके साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया. मिश्रौली में स्टार्टअप जोन के लिए पूर्व चल रही तैयारियों का जमीनी व भौगोलिक जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि थरूहट क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जिसका नतीजा आने वाले कुछ वर्षों में देखने को मिलेगा तथा यहां के उद्यमी काफी मेहनती हैं जिनके मेहनत को पूरा देश दिखेगा.उन्होंने कहा सरकार थारूओं के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में तीव्र गति से कारगर कार्रवाई की जा रही है.
बताते चलें कि --
थरूहट क्षेत्रों के सम्यक विकास के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही हैं, जिसका क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है. इस क्षेत्र में स्टार्टअप जोन की शुरुआत किए जाने से थरूहट क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकेगा तथा यहां के निवासियों में समृद्धि आएगी और बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. प्रस्तावित जगह पर शीघ्र ही आधारभूत संचनाओं का निर्माण हो सके, इसके लिए प्री फैब्रिकेट संरचना को धरातल पर उतारा जाएगा.
चिह्नित की गई 05 एकड़ भूमि में से 05 डिसमिल भूमि पर बुनकर भवन का निर्माण एवं शेष भूमि पर स्टार्टअप जोन विकसित किया जाना है. इस दौरान यहां के स्थानीय उद्यमियों के द्वारा संपर्क पथ एवं रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की गई थी. इस पर सचिव ने दोनों ही काम थरूहट विकास अभिकरण की येाजना से कराने का निर्देश दिया.