भारत-नेपाल के सीमा पर वाल्मीकि नगर में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया कस्टम लैंड़ स्टेशन का शुभारंभ।

भारत-नेपाल के सीमा पर वाल्मीकि नगर में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया  कस्टम लैंड़ स्टेशन का  शुभारंभ।
भारत-नेपाल के सीमा पर वाल्मीकि नगर में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया  कस्टम लैंड़ स्टेशन का  शुभारंभ।

आजादी के बाद पहली बार
वाल्मिकीनगर को मिली भंसार सुविधा की सौगात।

भंसार  से दोनों देशों के व्यापार के बढ़ौतरी के  साथ आपसी रिश्ते भी मजबूत होंगे।

मंत्री ने बताया कि पूरे देश में 120 वे और बिहार के 12 वें एलसीएस का उद्घाटन वाल्मीकि नगर में किया गया

बगहा/News11tv/

आज़ादी के बाद पहली बार बिहार के पश्चिमी चम्पारण ज़िला में वाल्मीकिनगर को भंसार सुविधा की सौगात मिली है। भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इसका उद्घाटन कर माल ढुलाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नेपाल के लिए रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे को इसके लिए प्रयास का श्रेय दिया । दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में कस्टम सेवाओं का आज लम्बे इंतज़ार के बाद भव्य शुभारंभ किया गया । बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर में LCS बना है जो देश का 120 वां और बिहार का 12 वां लैंड कस्टम स्टेशन है।उम्मीद जताई जा रही है कि पड़ोसी देश नेपाल के साथ बेटी रोटी के रिश्ते के बाद अब इस लैंड कस्टम स्टेशन से व्यापारिक उद्देश्यों को मजबूती के साथ साथ रोजगार बढ़ने के भी आसार हैं। इस मौके पर केन्द्रिय वित्त राज्यमंत्री ने कहा इससे दोनो देशो का व्यापार भी बढेगा । वही सभा को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा की आज मोदी की सरकार मे हम व्यापार के क्षेत्र मे काफी आगे बढ़ रहे हैं।वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने कहा की भविष्य मे एनएच 727 बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क को विस्तार कर उसे डायरेक्ट यूपी से जोडा जायगा और इसके विस्तार के लिये जो भी संभव होगा वह किया जायेगा ताकी बडे बडे वाहन भी इस रास्ते से आसानी से आ जा सकें । इतना ही नही वाल्मीकिनगर स्थित गण्डक बराज पुल व सड़क को भी माल ढुलाई व लोड क्षमता बढ़ाने के लिए मजबूती देने के लिए काम किया जाएगा ।इस मौके पर नेपाल कस्टम चीफ मनी राम पावडे ने बताया की आज इस वाल्मीकिनगर मे एलसीएस के उद्घाटन से दोनो देशो के व्यापार में बढोतरी के साथ रिश्तों को मजबूती मिलेगी ।