लोक जनशक्ति पार्टी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष बने अभिमन्यु कुमार।
रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट/NEWS11TV/
गुरुवार को चिल्ड्रन पार्क बोरिंग रोड पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पद पर सदस्यों के मनोनीत करने हेतु बैठक किया गया। वही इसके उपरांत पार्टी नेतृत्व ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के लिए पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना स्थित अभिमन्यु कुमार को बगहा पुलिस जिला का जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया वही पार्टी ने अभिमन्यु को मनोनीत करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर किया और ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ कहा की मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व द्वारा लोग जनशक्ति पार्टी सुदृढ़ होगी।
वहीं दूसरी तरफ पार्टी नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अभिमन्यु कुमार ने पार्टी नेतृत्व का सराहना किया साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सराहना करते हुए अपने कर्तव्य एवं कार्यकाल पर खडा उतरने का वादा किया। मौके पर पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।