किसान कम करे यूरिया का उपयोग l

किसान कम करे यूरिया का उपयोग l
किसान कम करे यूरिया का उपयोग l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

इफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी रोहित कुमार ने शुक्रवार की शाम बगहा प्रखंड दो के लक्ष्मीपुर, भेडिहारी,संतपुर सोहरिया समेत कई गांवों में किसानों से मिल कर खेतों की उर्वरा शक्ति को बरकरार रखने के बाबत कई जानकारियां दी गई।इस बाबत जानकारी देते हुए इफको क्षेत्रीय पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि किसानों से मिलने के पूर्व बगहा स्थित बिस्कोमान के गोडाउन का निरीक्षण कर यूरिया खाद , डीएपी सहित अन्य खादों के बारे में बृहत रूप से जानकारी ली गई।ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या खाद आपूर्ति में ना हो।इसके उपरांत किसानों से मिल कर खेत की उर्वरा शक्ति को बरकरार रखने के लिए यूरिया के बदले नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग करने की ताकीद की गई है।साथ ही बगहा क्षेत्र के किसानों को ड्रोन के बारे में भी जानकारी दी गई।और ड्रोन की उपयोगिता तथा महता को बताते हुए ड्रोन से खेतों में छिड़काव करने की सलाह दी गई है।सरकार द्वारा अनुदान पर प्राप्त बगहा के किसानों के लिए ड्रोन जो वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार को प्राप्त हुई है का निरीक्षण भी किया गया है।इस अवसर पर सहायक इफको पदाधिकारी विष्वमोहन कुमार,कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार सहित कई किसान मौजूद रहे।