BAGAHA News11tv
रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार को लौकरिया व नौरंगिया थाना क्षेत्र के थरूहट समेत विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर रहे थे. हर तरफ होली की धूम थी. बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे. रविवार की रात होलिका दहन के बाद से ही लोग धुरखेल खेलने लगे. सोमवार की सुबह हर घर की महिलाएं स्नान कर पुआ व अन्य पकवान बनाने लगे. दोपहर के बाद हर कोई होलियाना मुड़ में नजर रहा था. होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ शाम तक जारी रहा. सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था.और
होली के रंग में रंगने लगे थे. सुबह होते ही बच्चों की मस्ती ही दिखने लगी थी. बच्चे की टोली होली है होली है की गूंज हर गली, हर मुहल्ले में गूंजने लगी. सोमवार होते ही मौसम में ठंडापन बढ़ गया, यहीं हाल आमजनों का भी रहा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे थाना क्षेत्र में होली शांतिपूर्ण रहीं.. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
लौकरिया थाना अध्यक्ष अमन कुमार व नौरंगिया थाना अजय कुमार ने बताया कि
सोमवार को पूरे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. चौक चौराहों पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई थी.