नहीं मिलेगा ग्रामीणों को शुद्ध नल का शुद्ध पे जल ।
वार्ड नंबर 3 के पानी को अधीक्षण अभियंता ने जांच के लिए भेजा ।
घोटवा टोला में 20 फीट नल जल की बोरिंग ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वर्षों से नल जल के शुद्ध जल से महरूम घोटवा टोला गांव में युद्ध स्तर पर पानी की टंकी और बोरिंग लगा दी गई है किंतु ग्रामीणों की माने तो बोरिंग का लेवल कम होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाएगा । जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों की का खतरा होने की संभावना बढ़ गई है।इस बाबत पूछे जाने पर पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता गजेंद्र पासवान ने बताया कि तत्काल 20 फीट बोरिंग की गई है इसके बाद इसमें सुधार कर दिया जाएगा।
वार्ड नंबर 3 के पानी को जांच के लिए भेजा गया।
संतपुर गांव के वार्ड नंबर 3 में एक अरसे से नल जल योजना के द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है ।इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा कई बार वरीय अधिकारियों को त्राहिमाम पत्र भेजकर पानी के गुणवत्ता में सुधार लाने की गुहार लगाई गई है ।बताते चलें कि वार्ड नंबर 3 में नल जल के नल से पीला और गंदा पानी प्रवाहित होता है। इस बाबत पूछे जाने पर पीएचडी के अधीक्षण अभियंता श्री पासवान ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में नल जल की जांच की गई है दो बोतल पानी का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।
नल जल के शुद्ध पानी के लाभ से अब तक घोटवा टोला गांव के लोग वंचित रहे हैं। इस गांव में नल जल योजना मुख्यमंत्री के कदमों की आहट की आवाज पर शुरू हुई है। किंतु ग्रामीणों के मुताबिक बोरिंग का लेवल कम होने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की संभावना काफी कम दिखाई देती है।