स्व. हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग -2024 का फाईनल आज ।
नरायणापुर टीम के पपू यादव बने मैंन ऑफ द मैच ।
बगहा न्यूज़ 11टीवी :- बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर के खेल मैदान में बीते एक सप्ताह से खेले जा रहे स्व. हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग -2024 का फाईनल आज खेला जायेगा। शुक्रवार को सेमीफाईनल मुकाबले में बाज़ीगर फाइटर व नारायणापुर की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर फाईनल का टिकट कटा लिया। आज दोनों टीमों के बीच ट्राफी पर कब्जा जमाने के लिए मुकाबला होगा। लीग चरण से लेकर सेमीफाइनल तक के मुकाबले में दोनों टीमों शानदार खेल दिखाया है। जिससे दर्शकों में उत्साह जगा है कि फाईनल मुकाबला भी जोरदार होगा। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल बाज़ीगर फाइटर बनाम रोटी बैंक बगहा के बीच खेला गया। जहां रोटी बैंक ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
बाज़ीगर फाइटर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में रोटी बैंक की टीम 14.5 ओवर में 184 रन पर आलआउट हो गई। 24 रनों से जीतकर बाज़ीगर फाइटर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं दुसरा सेमीफाइनल नारायणपुर बनाम टीचर्स 11 के बीच खेला गया। जिसमे पहले खेलते हुए टीचर्स 11 ने 169 रन बनाये तथा नारायणापुर को 170 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी नारायणापुर की टीम नें दो विकेट के नुकसान पर टार्गेट हासिल करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल करते हुए फाईनल में प्रवेश कर लिया। इसकी जानकारी आयोजक मंडल प्रतिनिधी गोलू चौरसिया ने दी।