स्नेक कैचर की टीम ने एसएसबी कैंप से किया अजगर सांप को रेस्क्यू l

स्नेक कैचर की टीम ने एसएसबी कैंप से किया अजगर सांप को रेस्क्यू  l
स्नेक कैचर की टीम ने एसएसबी कैंप से किया अजगर सांप को रेस्क्यू  l
BAGAHA News11tv 
21 वीं वाहिनी एसएसबी कैंप परिसर में एक विशालकाय अजगर जा घुसा l जिसे देख कर कैंप परिसर में सफाई कर्भमी में भगदड़ मच गया l एसएसबी के द्वारा तत्काल इसकी सूचना बगहा वन कार्यालय को दी l सूचना पर स्नेक कैचर की टीम एसएसबी पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 7 फिट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर किया l और अजगर सांप को वन प्रक्षेत्र परिसर लाया गया.बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एसएसबी कैंप में एक अजगर सांप की सुचना मिली थी l इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए स्नेक कैचर की टीम पहुंच कर अजगर सांप को रेस्क्यू किया.  I और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है. बरसात के बाद पड़ रहे  गर्मी से व्याकुल हो कर सरिसृप प्रजाति के जीव वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में कभी कभार भटककर चले आते हैं.लोगों से अपील है, कि वे सतर्क और सजग रहे l