अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक बुरी तरह जख्मी,रेफर।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक के निकट गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।जख्मी युवक की पहचान शाहनवाज अंसारी पिता नौशाद अंसारी उम्र लगभग 25 वर्ष रमपुरवा गांव निवासी के रूप में हुई है।प्राप्त सूचना के अनुसार घटना लगभग 10 बजे की है।जब अज्ञात टैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी की बाइक बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई।जबकि दुर्घटना में शाहनवाज के दोनो हाथ एक पैर टूट गया,साथ ही सर भी फट गया।दुर्घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर थाने की आपात सेवा 112 की टीम मौके पर पहुंच जख्मी युवक को एपीएचसी वाल्मीकिनगर ले कर पहुंचा।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने जख्मी युवक के प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है,परंतु अभी तक आवेदन अप्राप्त है।आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।