वाल्मीकि नगर में पर्यटक सत्र में पहली बार पहुँचा तीन दिवसीय टूर पैकेज ।

वाल्मीकि नगर में पर्यटक सत्र में पहली बार पहुँचा तीन दिवसीय टूर पैकेज ।
वाल्मीकि नगर में पर्यटक सत्र में पहली बार पहुँचा तीन दिवसीय टूर पैकेज ।

वीटीआर की खूबसूरती को  सराहा ।

तीन दिवसीय टूर पैकेज में वीटीआर भ्रमण के लिए पहुँचे 15 पर्यटक ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट 

 वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपनी सुन्दरता से खूब ख्याती बटोर रहा है।यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है।देश सहित विदेशों से पर्यटक वीटीआर के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में तीन दिवसीय टूर पैकेज पर पटना से पहुंचे 15 सदसिय पर्यटकों का जत्थे ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर टाइगर रिजर्व की आवोहवा और खुबसूरती को खुब सराहा।
पर्यटकों ने वन क्षेत्र में स्थित प्राचीन काल से स्थापित आस्था के महा केंद्र नरदेवी मंदिर, जटाशंकर,महा कौलेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों का दर्शन कर विश्व शांति की प्रार्थना की। इसके अलावा इको पार्क के शांत वातावरण में खुद को आत्मसात किया। पाथ-वे पर भ्रमण कर सुबह की ताजी हवा के साथ सूर्योदय को भी देखा और इस खुबसूरती को अपने दिलों दिमाग में कैद भी किया।
 *झमटा नृत्य का उठाया आनंद*
पर्यटकों के जत्थे ने वाल्मिकी विहार होटल परिसर में थारू जनजाति के द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य झमटा का लुत्फ उठाया और  इस नृत्य की खूब सराहना की। बताते चलें,कि टूर पैकेज पर आने वाले पर्यटकों को वन प्रशासन के द्वारा टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले थारू जनजाति के द्वारा झमटा नृत्य की प्रस्तुति की जाती है। जो टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
पर्यटकों ने बताया कि यह हम लोगों का वीटीआर का पहला भ्रमण है।यहां की सभी व्यवस्थाएं जिसमें रहने, खाने,सफारी सहित सभी बहुत अच्छी है।और सबसे ज्यादा सुंदर वीटीआर का मनोरम दृश्य जैसे नारायणी नदी, पहाड़,धार्मिक स्थल है। सफारी के दौरान समीप से वन्य जीवों का दीदार आकर्षक है। सबसे बड़ी खूबसूरती टाइगर रिजर्व की यहां का शांत वातावरण और स्वच्छ आबो हवा है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता पर्यटकों की संतुष्टि है।