- प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान वायट का बाउंड्री नहीं होने से आवारा पशुओं का परिसर में लगा रहा जमावड़ा।

- प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान वायट का बाउंड्री नहीं होने से आवारा पशुओं का परिसर में लगा रहा जमावड़ा।
- प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान वायट का बाउंड्री नहीं होने से आवारा पशुओं का परिसर में लगा रहा जमावड़ा।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकिनगर स्थित प्रखंड शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान (बाइट) परिसर में हमेशा आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।क्यूंकि बाइट संस्थान में बाउंड्री वाल नहीं है।बताते चलें कि उक्त संस्थान बिहार के मोस्ट टॉप 10 में शुमार है।सारी सुविधाएं अत्याधुनिक है।जहां राज्य के प्रशिक्षु शिक्षक प्रशिक्षण लेते हैं।इस परिसर में प्रशिक्षुओं के रहने का आवास भी है।जिन्हे आवारा पशुओं से संक्रमण लगने का भय हमेशा बना रहता है।विदित हो कि गंड़क सिचाई विभाग द्वारा बाइट संस्थान को चलाने के लिए 4.5 एकड़ भूमि अनुदानित है।इस बाबत बायट के प्राचार्य रौशन गुप्ता से बाउंड्री के बाबत पूछे जाने पर बताया कि संस्था को चलाने के लिए 4.5 एकड़ भूमि मिला है।जिस पर अन्य सभी जरूरी भवनों का निर्माण हो चुका है।परंतु सीमांकन नहीं होने के कारण अब तक बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया जा सका है।साथ ही उन्होंने बताया कि सीमांकन हेतु प्रखंड बगहा 2 के अंचलाधिकारी और पश्चमी चम्पारण के जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग को कई बार पत्राचार किया जा चुका है।परंतु इस पर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
प्राचार्य श्री गुप्ता ने आगे बताया कि आवारा पशुओं के वायट परिसर में चहलकदमी करने से गंदगी और उनसे होने वाले संक्रमण की संभावना से इनकार  नहीं किया जा सकता हैं।