बिनवालिया बोदसर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर ।

बिनवालिया बोदसर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर ।
बिनवालिया बोदसर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर ।

बगहा न्यूज़ 11टीवी : - बगहा अनुमंडल विधिक सेवा समिति के निर्देशानुसार रविवार को बिनवालिया बोदसर पंचायत के पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बिंदु "सूचना का अधिकार और नागरिक का मौलिक अधिकार" कानून पर प्रकाश डालते हुए अनुमंडल विधिक सेवा समिति के विधिक स्वयं सेवक भागवत प्रसाद और पैनल अधिवक्ता अनंत प्रसाद   ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत हर नागरिक को यह अधिकार है की वह किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है।इसके लिए उसे उस विभाग में एक आर टी आई फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा । एक महीने के अंदर उसे जानकारी दे दी जाएगी। अगर समय सीमा के अन्दर जानकारी नहीं मिलती है तो उसे अपील करने का अधिकार होता है ।इसका मकसद नागरिकों को सशक्त बनाना,सरकार की कार्य शैली में पारदर्शिता बढ़ाना , भ्रष्टाचार रोकना, और लोकतंत्र को लोगों के लिए सशक्त और कामयाब, बनाना है। साथ ही मौलिक अधिकार के  बारे में भी जानकारी दिया गया। शिविर में पंचायत के मुखिया श्री मति सीमा देवी के साथ ही तमाम ग्रामीण और प्रतिनिधि भी सामिल रहे।