स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत एसएसबी ने किया बाल प्रतियोगिता का आयोजन l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
इंडो़-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी के इंस्पेटर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में इन दिनों चलाए जा रहे स्वच्छता भारत पखवारा अभियान के तहत गुरुवार को विधालय के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध,कविता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साथ ही छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करते हुए साफ-सफाई से होने वाले फायदे के बारे में भी विधुवत रूप से जानकारी दी गई।इस बाबत जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि स्वच्छता भारत पखवारा के तहत सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 75 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी छात्रों ने शानदार तरीके से अपने-अपने कला को प्रस्तुत किया।साथ ही सभी छात्रों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया।तथा अपने घर और आस पास में सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।और साफ- सफाई के बारे में प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई।इस अवसर पर मुख्य आरक्षी पूर्ण चंद नायक,अमित कुमार,रंजित कुमार,प्रेम कुमार,राज कुमार,रविंद्र कुमार तथा विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापक अमरनाथ सिंह,अंकित कुमार,आकाश कुमार,फरहान खान,धीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।