नवरात्रि के प्रथम दिन मॉ नरदेवी मंदिर में उमड़ने लगी भक्तो की भीड़ l

नवरात्रि के प्रथम दिन मॉ नरदेवी मंदिर में उमड़ने लगी भक्तो की भीड़ l
नवरात्रि के प्रथम दिन मॉ नरदेवी मंदिर में उमड़ने लगी भक्तो की भीड़ l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगल में प्राचीन काल से स्थापित मां नरदेवी मंदिर में गुरूवार की सुबह से पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु भक्त मंदिर में पहुंचने लगे हैं। मंदिरों में घंटा की ध्वनि के बीच माता को प्रसन्न किया जा रहा है।तथा सैकड़ों की संख्या में भक्त श्रद्धालु माता के मंदिर में माथा टेकने पहुंचने लगे हैं। इनमें अधिकतर संख्या महिला भक्त श्रद्धालुओं की होती है।यहां हर साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला लगता है। मां नरदेवी मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्तर-प्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां नरदेवी माता मंदिर समिति एवं प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। मां नरदेवी मंदिर के पुजारी चन्दन झा एवं विनोद महतो ने बताया कि नवरात्रि में महिला भक्त श्रद्धालुओं से माता का मंदिर गुलजार रहता है।सुबह शाम भजन कीर्तन से वातावरण गुंजायमान रहता है।
 इस संबंध में वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है।जहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ने लगी है। जिसको देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। उधर इस संबंध में वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि नर देवी माता मंदिर स्थान,राजगढ़ी देवी स्थान,हरैया कोट देवी स्थान आदि देवी स्थान वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में प्राचीन काल से बसे होने के कारण जंगलों में वनकर्मियों की टीम को गठन कर जगह-जगह मठ मंदिरों में तैनात कर दिया गया है।