आदिवासी स्वास्थ रक्षा कार्यक्रम के तहत मासिक स्वास्थ शिविर का आयोजन l

आदिवासी स्वास्थ रक्षा कार्यक्रम के तहत मासिक स्वास्थ शिविर का आयोजन l
आदिवासी स्वास्थ रक्षा कार्यक्रम के तहत मासिक स्वास्थ शिविर का आयोजन l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

प्रखंड बगहा दो के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार को 
सीसीआरएएस - क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान अगमकुआं पटना,आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत मासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इसमें सभी मरीजों के  नि:शुल्क रक्तल्पता तथा मधुमेह, उच्चरक्तचाप की जांच की गई। तथा चिकित्सको की टीम ने आयुर्वेद के माध्यम से मरीजों का इलाज किया।यह स्वास्थ्य शिविर संस्थान प्रभारी डॉ. रोहित कुमार रावते एंव डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के देखरेख में चलाया जा रहा है। डॉ अर्पित त्रिपाठी ने बताया,कि आदिवासी अनुसूचित जनजाति के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए यह परियोजना चलाई जा रही।जिसमे शिविर लगाकर आयुर्वेदिक औषधि की घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी जा रही है।डॉ. अर्पित त्रिपाठी ने ग्रामीणों को महिलाओं एंव बाल स्वास्थ्य , तथा मोटा अनाज जैसे कोदो, ज्वार , बाजरा , रागी के बारे में बताया गया ताकि अपने रोज के आहार को सुधारा जा सके।और क्रोनिक बीमारियों से बचा जा सके।इस परियोजना में घर- घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे , स्वास्थ्य के प्रति उचित सलाह ग्रामीणों को दिया जाता है।इस शिविर में 85 से ज्यादा ग्रामीणों में चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान  टीम में उपस्थित डॉ जितेंद्र राठौर, अर्णव मेटे, अमित कुमार, सुरजीत कुमार ,मनोज कुमार, ललन कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे ।