गंड़क नदी में डूबने से एक 15  वर्षीय नाबालिक लडकी की मौत।

गंड़क नदी में डूबने से एक 15  वर्षीय नाबालिक लडकी की मौत।
गंड़क नदी में डूबने से एक 15  वर्षीय नाबालिक लडकी की मौत।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पडोंसी देश नेपाल के 36 नम्बर फाटक होटल व्यवसायी चन्दन साह के 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री बुच्ची कुमारी की मौत गंड़क नदी में बुधवार की शाम स्नान करने के दौरान पैर फिसल कर गंडक नदी में डूब कर उसकी मौत हो गई।ग्रामीणो के द्वारा नदी में डूबी बच्ची के शव को बाहर निकाला गया।इस बावत मृत किशोरी बुच्ची कुमारी के पिता चन्दन साह ने बताया कि बुधवार कि शाम मेरी 15 वर्षीय पुत्री बुच्ची कुमारी गंड़क नदी में स्नान करने के क्रम में नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।वह मनबुद्धी ( मानसिक विक्षीप्त) थी।गंड़क नदी से शव को बाहर निकाल कर दाह संस्कार कर दिया गया हैं।इधर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हैं।