- विद्यालय परिसर में पहली बारिश में पानी का जमाव, बच्चों की आने जाने में परेशानी।

- विद्यालय परिसर में पहली बारिश में पानी का जमाव, बच्चों की आने जाने में परेशानी।
- विद्यालय परिसर में पहली बारिश में पानी का जमाव, बच्चों की आने जाने में परेशानी।

-- शिक्षक व छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भेडि़हारी बंगाली कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में झमाझम बारिश के बाद विद्यालय परिसर में जल जमाव हो जाने से विद्यालय में छात्र- छात्राओं और शिक्षकों को आने-जाने में परेशानियों से दो-चार होना पड़ा रहा है। जल जमाव के कारण परिसर में फिसलन की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसी को चोट लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने बताया कि बारिश के समय पानी का जमाव परिसर में हो जाता है ।जिससे आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ।पानी निकासी की सुविधा नहीं है।उन्होनें आगे बताया,कि पानी निकासी के लिए पूर्व में विभागीय अधिकारीयों को कई बार प्रत्रचार किया गया हैं।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया हैं।