वीटीआर की सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हुए विद्यार्थी l

वीटीआर की सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हुए विद्यार्थी l
वीटीआर की सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हुए विद्यार्थी l

गोरखपुर के सेंट्रल हिन्दू स्कूल के बच्चों ने सफारी कर जंगल का उठाया लुफ्त l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता 


पर्यटन सत्र की शुरुआत होते ही वीटीआर की सुंदरता का नजदीक से दीदार करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गया है। कई राज्य से सैलानी अब तक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का दीदार करने पहुंच चुके हैं।इसी क्रम में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सेंट्रल हिन्दू स्कूल के लगभग 60 छात्र छात्राओं के  जत्थे सहित शिक्षकों की टीम अपने एक दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंची।
इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक सह प्रवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 वी और 12 वी के लगभग 60 बच्चे वीटीआर के भ्रमण पर शुक्रवार को पहुंचे हैं।वही शनिवार को भी लगभग 120 बच्चे यहां पहुंचेंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने जंगल सफारी का  लुफ्त उठाया है।सफारी के दौरान हिरण,मोर,जंगली सूअर सहित कई अन्य जानवरों का समीप से दीदार करने का मौका मिला। छात्रों ने पाथ-वे, गंडक बराज,कौलेश्वर मंदिर, सहित अन्य धार्मिक स्थल का भ्रमण किया है। नारायणी की कल कल कर बहती जलधारा को देखना सुखद प्रतीत होता है।
यहां की प्राकृतिक और नैसर्गिक सुंदरता ने हमे काफी प्रभावित किया है।साथ ही जंगल कैंप में पर्यटकों के लिए बहाल की गई सुविधा से  काफी संतुष्टि मिली हैं।वहीं इस बाबत रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि पर्यटन पर आए पर्यटकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिनु के आर,शिक्षक बालमुकुंद तिवारी, पुष्पा भगत,अर्चना सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।