दरुआबरी विद्यालय की संजू बनी राज्य स्तरीय तंरग प्रतियोगिता में तीसरी विजेता l
मुसहर जाती के गरीब परिवार की संजू ने जिला सहित क्षेत्र का किया नाम रौशन l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर।अभिमन्यु गुप्ता
एस.सी.ई.आर.टी.पटना बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित तरंग कला और खेल उत्सव 2023/24 का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को पटना के पाटलिपुत्र खेल स्टेडियम में किया गया।जिसमें राज्य भर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के अंतर्गत दरुआबरी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय दरुआबरी की संजू कुमारी ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर गांव सहित पश्चिमी चंपारण का मान बढ़ाया है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर स्थित प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (वायट)के लेक्चरर सह खेल संयोजक डॉ हरिओम दीक्षित ने बताया कि पूरे राज्य से आए प्रतिभागियों में संजू कुमारी दौड़ प्रतियोगिता में तीसरी प्रयास में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।वहीं दरुआबरी राजकीय प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय के प्रधान शिक्षक राज कुमार शर्मा ने बताया कि संजू कुमारी उम्र लगभग 15 वर्ष पिता सुरेश मुसहर माता लक्ष्मी देवी आठवें वर्ग से उत्तीर्ण हो गई है।जो महादलित बस्ती की मुसहर जाती की है।गरीब परिवार की रहती हुई इसकी मनोबल पढ़ने और खेल में काफी ऊंचा रहा है।विगत वर्ष जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई थी।वहीं पंचायत के मुखिया गेनिया देवी और मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने संजू के घर पहुंच उसके माता पिता को बधाई दी। इस सूचना को पाकर घर सहित गांव वालों में खुशी का माहौल व्याप्त हो चला है।गांव वासियों के द्वारा संजू के घर पहुंच कर बधाई देने वालों की तांता लग गया है।