30 महिलाओं को नमामि गंगे के द्वारा दिया गया सिलाई प्रशिक्षण ।
प्रशिक्षण प्राप्त 30 महिलाओं व युवतीयों को दिया गया प्रमाण-पत्र ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- भारतीय वन्य जीव संस्थान नमामि गंगे के द्वारा गंगा नदी के बेसिन में जलीय जीवों के समुदाय आधारित संरक्षण एवं परिस्थितिकिए सेवाओं के रखरखाव हेतु नियोजन एवं प्रबंधन के तहत 30 महिलाओं व यूवतियों को रोजगार मुहैया कराने एवं आत्म स्वालंबी बनाने के उद्देश्य 12 जुलाई 24 से 13 अक्टूबर 2024 (तीन माह) तक सिलाई प्रशिक्षण वाल्मीकि नगर के शिवपुरी मौहला में दिया गया।मंगलवार की दोपहर उन्हें प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस बाबत फील्ड अस्सिटेंट होसिल कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन हेतु गंगा नदी के सहायक गंड़क नदी आदि के किनारे बसे महिलाओं और यूवतियों को जलीय जीवों के संरक्षण हेतु जागरूक करने की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया गया है।तथा इन्हें जलीय जीवों के बारे में उनके संरक्षण की दिशा में जागरूक किया गया है। महिलाओं व यूवतियों को प्रशिक्षण प्रशिक्षक सीमा देवी के द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षित महिलाओं को पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, बीडीसी प्रतिनिधि प्रेम कुमार, वार्ड सदस्य उदय कुमार, के अलावा नमामि गंगे संस्था के फिल्ड असिस्टेंट होसिल कुमार, सहायक क्षेत्र रक्षक हिमांशु के द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं व यूवतियों के बीच प्रमाण- पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे।