उप वितरणी से हो रही अवैध रूप से मिट्टी की कटाई,विभाग बना मूकदर्शक ।

उप वितरणी से हो रही अवैध रूप से मिट्टी की कटाई,विभाग बना मूकदर्शक ।
उप वितरणी से हो रही अवैध रूप से मिट्टी की कटाई,विभाग बना मूकदर्शक ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट 


वाल्मीकिनगर न्यूज़ 11टीवी ,:-भा रत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित एेतिहासिक गंडक बराज से निकले जीरो आर डी से सहायक नहर मुख्य तिरहुत कैनाल से खेतों की सिंचाई के लिए निकले उप वितरणी जो तीन आर डी पुल के समीप है, से निकल कर हवाई अड्डा चौक से होते हुए कोतराहा,भेड़िहारी तक जाती है।जिसमें सिल्ट व मिट्टी जमा हो गई है।उक्त मिट्टी, सिल्ट को अज्ञात लोगों के द्वारा जे सी वी मशीन से अवैध रूप से खनन कर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रेलर के द्वारा उसका परिवहन कर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ विभागीय लोगों के मिली भगत से उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।इस बाबत मुख्य तिरहुत नहर प्रमंडल (डिवीजन) 1 बेतिया के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से दूरभाष पर बात करने पर संतोष जनक बात नहीं बताते हुए अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया।ऐसा प्रतीत होता है,कि इसमे विभाग के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से बिना विभागीय आदेश के अवैध उगाही किया जा रहा है।वहीं मुख्य तिरहुत नहर उप वितरणी के सहायक अभियंता बगहा के एमडी सालिक फरीदी ने दूरभाष पर बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर कर्मी को भेजा जा रहा है।वस्तु स्थिति को देखते हुए खनन माफियों पर उप वितरणी से अवैध खनन करने के मामले में खनन विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।