वाल्मीकि नगर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा l

वाल्मीकि नगर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा l
वाल्मीकि नगर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता 

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गुरूवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों व देवी स्थलों से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
टंकी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी, टंकी बाजार व्यवसाई संघ समेत गोल चौक,लव कुश घाट, लक्ष्मीपुर-रामपुरवा ,भेडिहारी बंगाली कॉलोनी,चरघरिया,कोतराहा आदि जगहों से शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में 501 कुंवारी कन्याओं ने अपने-अपने माथे पर क्लस रख गगनभेदी नारों के साथ सकुशल नारायणी गंडकी के लव कुश घाट एवं कालीघाट नदी से जल भरकर पुनः अपने-अपने पूजा स्थलों पर कलश यात्रा की जुलूस लाई गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की शुभाआरंभ की गई। टंकी बाजार मंदिर पूजा समिति एवं व्यवसाय संघ द्वारा भव्य रूप से क्लश की स्थापना कि गई। मौके पर वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार के साथ छोटे कुमार,पीयूष कुमार,विशाल कुमार,भरत कुमार,उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता,सूरज पटेल, अजय झा,संतोष कुमार,बिजय झा, संतोष कुमार,मनोज साह,रिशु कुमार,शुभम कुमार आदि समेत भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।