सरकारी व गैर सरकारी विधालयों में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस l

सरकारी व गैर सरकारी विधालयों में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस l
सरकारी व गैर सरकारी विधालयों में गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया।वही सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर वनस्थली पब्लिक स्कूल,सेंट जेवियर्स स्कूल,जीवन ज्योति स्कुल,आदि स्कुल के छात्र छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गुरु शिष्य के पवित्र त्योहार को मनाया। सभी विद्यार्थियों ने अपने गुरु जनों के आदर व सम्मान में अपना-अपना वक्तव्य रखा। अंत में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएँ विद्यार्थियों के इस भाव विभोर कार्यक्रम में अपने-अपने संबोधन के दौरान शिक्षक और छात्रों के संबंध पर प्रकाश डाला।वनस्थली विद्यालय के प्रबंधक सुरेश प्रसाद द्वारा विद्यालय के बच्चों को खेल कूद में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरूस्कार देकर पुरस्कृत किया।वहीं सेंट जेवियर्स विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ सिंह ने  पूर्व में हुए खेल कूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले  विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर पुरस्कृत किया।तथा अंत में गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर के संबोधन से सभा का समापन किया। शिक्षक दिवस के दिन विद्यालय के छात्राओं में बड़ा उत्साह देखा गया।इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों में आकाश,धीरज,धनंजय,राज, सुधांशु,हरिनारायण सर,रूबी,रूपा,अरुणिति,प्रियदर्शनी,प्रियंका,शैफिया, फरान इत्यादि उपस्थित थे।