पूसा कृषि महाविद्यालय के  शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं ने वीटीआर का किया भ्रमण ।

पूसा कृषि महाविद्यालय के  शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं ने वीटीआर का किया भ्रमण ।
पूसा कृषि महाविद्यालय के  शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं ने वीटीआर का किया भ्रमण ।

छात्र छात्राओं ने वन,वन्य जीव और जलीय जीवों का लिया प्रशिक्षण ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- कृषि अभियंत्रण एवं प्रौधोगिकी महाविद्यालय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विधालय पूसा समस्तीपुर बिहार के प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं की 47 सदस्यीय टीम शुक्रवार को एक दिवसीय दौड़े पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाल्मीकिनगर पहुंचे।वाल्मीकिनगर पहुंच वीटीआर में जंगल सफारी कर यहां की भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए।साथ ही जंगल के हाव भाव के बारे में जाना।और जंगली जानवरों के हैबिट, ग्रास लैंड,वाटर हॉल, स्वाइन ईरोजन के रोक थाम हेतु किए गए पत्थरों से पिचिंग किए गए कार्यों को दिखाया गया।साथ ही गंडक बराज के रख रखाव और जलीय जीवों के संदर्भ में भी बताया गया।पानी के बेग को कैसे मेंटेन किया जाता है,के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।तथा वीटीआर की प्राकृतिक धरोहर पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की प्रजाति पेड़-पौधे आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।इन बात की पुष्टि कृषि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार साहू ने किया।साथ ही प्रधानाचार्य श्री साहू ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को अलग-अलग जगहों पर परिभ्रमण करा कर वातावरण के अनुकूल कृषि संबंधित जानकारी दी जाती है।ताकि ये छात्र छात्राएं अपने कार्य में पूर्ण रूप से परिपूर्ण हो सके।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि पूसा समस्तीपुर कृषि महाविद्यालय के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को जंगल सफारी करा कर वन और वन्य जीवों  सहित जंगल के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।सफारी के दौरान विद्यार्थियों को और भी कई प्रकार की जानकारी दी गई है।इस मौके पर वीटीआर के पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी, वनरक्षी ओम प्रकाश कुमार सिंह सहित कृषि महाविद्यालय के शिक्षक और वनकर्मी मौजूद रहे।