विधायक ने गांव में जन संपर्क कर लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू l
गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को सुन निराकरण का दिया आश्वासन l
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकिनगर विधानसभा के युवा एवं जुझारू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बुधवार को जनसंपर्क कर वाल्मीकिनगर विधान सभा क्षेत्र के दरुआबारी,संतपुर,घोटवा टोला,कदमहिया, कनघुसरी,बसहवा टोला,सोहरिया, झरहरवा,भीमसिनवा, भटवा टोला,झंडहवा टोला गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए।और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान घोटावा टोला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जाने के लिए एक मात्र रास्ता जो नाले को पार कर जाना होता है।जो सड़क बारिश में बंद हो जाती है।जिस पर पुल बनाने की बात कही।जिसपर विधायक ने कहा कि संबंधित अधिकारी से बात हो गई है।अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा।साथ ही अलग-अलग जगहों पर नल जल की समस्या,बिजली की समस्या,सड़क की समस्या सहित कई समस्याओं को ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखा।जिस पर विधायक श्री सिंह ने ग्रामीणों को सभी समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर संतपुर सोहरिया के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो,विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव,विनय सिंह,जेडीयू जिला उपाध्यक्ष लड्डू शर्मा, ईडीसी अध्यक्ष संतपुर राजेश काजी,मुकेश मित्रा,आनंद कुमार,सूरज कुमार,विजय तिवारी,डॉक्टर वीरेंद्र कुमार,चंदन सिंह,नंदलाल काजी,सिकंदर ठाकुर,सकलदेव महतो,चंदा देवी,रुकमणी देवी,रंभा देवी,कुंती देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।