तालाब से वनकर्मीयों ने मगरमच्छ को किया रेस्क्यू l

तालाब से वनकर्मीयों ने मगरमच्छ को किया रेस्क्यू l
तालाब से वनकर्मीयों ने मगरमच्छ को किया रेस्क्यू l

मगरमच्छ ने रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी पर किया हमला,वनकर्मी जख्मी l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन क्षेत्र अंतर्गत भौजी पोखरा में शनिवार की देर शाम मगरमच्छ के द्वारा मछलियों को नुकसान पहुंचाने की सूचना पोखरा स्वामी नंदकिशोर साहनी के द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया।परंतु रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी प्रकाश साह ने मगरमच्छ को पकड़ने के क्रम में मगरमच्छ ने वनकर्मी प्रकाश साह पर हमला बोल दिया। जिसमें वनकर्मी प्रकाश साह का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। तत्काल वन कर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया।जहां जख्मी वनकर्मी का उपचार जारी था। इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली वन क्षेत्र रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रों से वन क्षेत्र सटा हुआ हैं। जिस कारण कभी कभार वन्यजीवों का चहलकदमी रिहायशी क्षेत्र की तरफ चला जाता है। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया है। हालांकि इस घटना में वनकर्मी प्रकाश साह ने मगरमच्छ को पकड़ने के क्रम में जख्मी हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सतर्क एंव सजक रहे।अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य जीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़-छाड़ न करे। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दें।