वाल्मीकि नगर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के अस्तित्व पर मंड़राने लगा खतरा l

वाल्मीकि नगर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के अस्तित्व पर मंड़राने लगा खतरा l
वाल्मीकि नगर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के अस्तित्व पर मंड़राने लगा खतरा l

मुख्य तिरहुत नहर के बांध के स्लीपिंग में कटाव जारी l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीक नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

 
इंडो - नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में लगभग 120 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के उपरांत यह वाल्मीकि सभागार अपने उद्देश्यों को सफल करने के लिए पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के वाल्मीकि नगर को पर्यटन नगरी के रूप में पूरी तरह विकसित करने का ड्रीम प्लान धरातल पर स्पष्ट दिख रहा है।पंरतु अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकि सभागार के सामने से गुजरने वाली मुख्य तिरहुत नहर के पूर्वी तटबंध में बांध के स्लीपिंग का हो रहे पानी द्वारा कटाव के कारण बांध के क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसका प्रभाव वाल्मीकि सभागार की खूबसूरती पर असर पड़ेगा। जरूरत है,कि सह समय प्राथमिकता देते हुए मुख्य तिरहुत नहर के पूर्वी तटबध की स्लीपिंग की मरम्मत शीघ्रता से पूरा करने की।इस बाबत जानकारी के लिए मुख्य तिरहुत नहर कार्यपालक अभियंता बेतिया डिवीजन नम्बर एक से संपर्क का प्रयास किया गया।पंरतु दूरभाष पर उनसे संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।