आठ बाइक पर लदे पचीस बोरा खाद सहित चार धंधेबाज गिरफ्तार, गये जेल
मैनाटांड़/News11Tv/सुशिल कुमार। मैनाटाड़ पुलिस ने शनिवार के अहले सुबह त्रिवेणी कैनाल के पास छापेमारी कर तस्करी के पचीस बोरा खाद सहित चार धंधेबाजों को धर दबोचा ।साथ में आठ बाइक भी जप्त किया गया ।मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शनिवार की सुबह संदिग्ध बाइक सवार खाद की बोरियों को नेपाल ले जा रहे हैं। तुरंत गश्त दल को त्रिवेणी कैनाल की ओर मूव कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। करवाई के दौरान पुअनि सुशील कुमार सिंह, पुअनि रामसेवक सिंह,सअनि परवेज आलम सहित सदल बल मैनाटांड़ पिंडारी मुख्य पथ में त्रिवेणी कैनाल के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव निवासी राजकुमार कुशवाहा, नितेश पटेल ,आशीष कुशवाहा और सलीम गद्दी को धर दबोचा गया ।इस कार्रवाई में आठ बाइक पर लदे 25 बोरी खाद को जप्त किया गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर खाद के उक्त चारों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर हाल में खाद की तस्करी पर लगाम लगेगा। खाद की तस्करी में लिप्त दुकानदार और धंधेबाजों पर कार्रवाई तय है।