आग से एक घर जलकर हुआ राख।

आग से एक घर जलकर हुआ राख।
आग से एक घर जलकर हुआ राख।

रिपोर्टर कुन्दन यादव/ News11tv 

बगहा अनुमंडल अंतर्गत ठाकराहा प्रखंड के भरपटिया में लगी मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से आग से भिखारी यादव का फूस नूमा घर जलकर राख हो गया है। घर में रखे कपड़े समेत सामान भी जल गए है खबर लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नही हो पाया है ग्रामीणों ने काफी मुशक्त से आग पर काबू पाया। जिससे अन्य घर आग की लपटों में आने से बच गये। ग्रामीण कमलेश यादव ने बताया कि आग लगाने के कारण का पता नही चल सका है फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से राख के ढेर से नष्ट सामान के अवशेष बाहर निकाला जा रहा है प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। आग पूरी तरह नियंत्रण में है। वही स्थानीय लोगो की माने तो आगलगी की घटना कड़ाके की ठंढ़ में आग की धुर से लगती है। प्रसाशन को घटना की सूचना दे दी गई है।