एक आर्म्स तस्कर तीन लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार।
बगहा/ news11tv/ कुन्दन यादव/ बगहा पुलिस जिला के नदी थाना अंतर्गत वाहन जांच के क्रम में नदी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है ।लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी यूपी के पडरौना का रहने वाला है और टेम्पू से बैठकर बिहार आ रहा था, तभी नदी थाना की पुलिस ने धर दबोचा ।उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने दी है।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला के नदी थाना को उस वक़्त एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब टेम्पू में बैठकर हथियार सप्लाई करने बिहार आ रहे अपराधी को नदी थाना की पुलिस ने तीन कट्टा और तीन गोलियों के साथ पकड़ लिया।
आगे बताया कि उक्त अपराधी नरकटियागंज के शम्भू चौधरी को ये तीनों हथियार चौतरवा थाना के रतवल में देने वाला था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि वाहन जांच के लिए टेम्पू को रोका गया, तभी एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिए भागने लगा।जिसको नदी थाना की पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उक्त अपराधी की पहचान पडरौना निवासी 45 वर्षीय रईस मियां के रूप में हुई है। पुलिस अब शम्भू चौधरी और रईस मियां का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है। वहीं नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई हैं।