ठकराहा प्रखंड के पेशन धारियों के जीवन सत्यापन के लिए रोस्टर जारी..

ठकराहा प्रखंड के पेशन धारियों के जीवन सत्यापन के लिए रोस्टर जारी..

पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कराएं जीवन पंजीकरण --बीडियो

ठकराहां/News11Tv/विकास तिवारी। सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना की लाभार्थियों की जीवन सत्यापन के लिए बुधवार से ठकराहां प्रखंड शिविर लगेगा। शिविर की रोस्टर बीडीओ ने जारी कर दिया है। बीडीओ अजित कुमार सिंह ने बताया कि हरपुर पंचायत और धूमनगर पंचायत के लाभार्थियों को शिविर में 1,8,22,29 जून तारीख को बुलाया गया है। ठकराहां पंचायत के लिए 2,9,16,23, 30 जून ,जगीरहां पंचायत के लिए 3,10,17,24 जून,कोईरपटी के लिए 4,11,18,25जून,श्रीनगर के लिए 6,13,20,27 जून और मोतीपुर 7,15,21,28,28 जून निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि प्रखंड के 2324 पेंशन धारियों को प्रखंड के तरफ से नोटिस भेजा गया था। अगर कोई पेंशन धारी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराते हैं तो इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की नहीं होगी।