शव बरामद से अफरा तफरी का माहौल

शव  बरामद से अफरा तफरी का माहौल
शव  बरामद से अफरा तफरी का माहौल

आत्महत्या या हत्या इसका नहीं हुआ खुलासा

रामनगर से अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट/News11tv 

मिल बहुअरी में स्थित हरीनगर सुगर मिल के खाद गोदाम के बगल में मिल के वेस्ट वाटर के तालाब से सोमवार की सुबह एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान डैनमरवा गांव निवासी 52 वर्षीय भुटेली राम के रूप में हुई है। जो सरकारी शिक्षक थे। वर्तमान में वह पिपरा दोन प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस सबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह मिल के वेस्ट वाटर के तालाब में एक शव पड़ा देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंदर से निकाला। शव के मिलने की जानकारी मिलने पर भूटेली राम के परिजन मौके पर पहुंचे।जहां उसकी पत्नी इन्दु देवी ने शव का पहचान किया। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में कोई आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि वह बीते 10 फरवरी की शाम से गायब थे। उनके भतीजा सिंगासन राम ने बताया कि वह मिल के किसी स्टाफ के साथ 10 को स्कूल से लौट कर मिल गेट के समीप उतर गए। जिसके बाद वह गायब हो गए। हमलोग उनकी खोजबीन में जुटे थे। लेकिन कही से किसी तरह की सूचना नहीं मिली। इसके बाद सोमवार की सुबह उनका शव मिलने की जानकारी मिली। ग्रामीणों की मानें तो शिक्षक के एक मात्र पुत्र की मौत लगभग दो वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में हो गई थी। जिसके बाद से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। उनकी चार बेटियां हैं। जिनमें से दो की उन्होंने शादी कर दी थी। जबकि दो अभी कुंवारी है।